सेंसेक्स के 385 अंकों में तेजी, एड-ए-मम्मा में रिलायंस ने 51% की हिस्सेदारी खरीदी।


Reliance bought a 51% stake in Ed-e-Mmma, 385 points of Sensex.

गुरुवार 7 सितंबर को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। 385 अंक की तेजी के साथ सेंसेक्स 66,265 के स्तर पर बंद हुआ, तो वही 116 अंक की तेजी के साथ निफ्टी 19,720 के स्तर पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 में गिरावट और 20 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बता दे की RIL की रिलायंस रिटेलने ने एक्ट्रेस आलिया भट्ट के किड्स एंड मैटरनिटी वियर ब्रांड एड-ए-मम्मा में 51% की हिस्सेदारी खरीद ली है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen