रेखा झुनझुनवाला ने खरीदे दो कॉम्पनियों के शेयर।


Rekha Jhunjhunwala bought shares of two components, know in detail about her shares.

लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, डी बी रियल्टी और फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर दिग्गज इनवेस्टर रेखा झुनझुनवाला ने खरीद लिए है। जिसके बाद रेखा झुनझुनवाला के पास डी बी रियल्टी के कंपनी में 1 करोड़ शेयर यानि 1.99 पर्सेंट की हिस्सेदारी है। जून 2023 तिमाही के आखिर में डी बी रियल्टी में उनकी हिस्सेदारी 1.42 पर्सेंट की थी। हालांकि प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी घटाई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen