जी-20 शिखर सम्मेलन को अब तक 20 दिन भी नहीं हुए, लेकिन इसकी तैयारी को लेकर दिल्ली के सौंदर्यीकरण में जो करोंड़ों रुपए खर्च हुए थे उसका जनाजा उठना शुरू हो चुका है। पीडब्ल्यूडी की ओर से विकास मार्ग पर 32 करोड़ रुपए की लागत से की गई सौंदर्यीकरण का हाल-बदहाल हो चुका है। सरकारी शराब की दुकान, गोपाल बेकरी, उपहार गैलरी, शुभम इटिंग सेंटर, बेल्जिया सैलून समेत कई जगहों पर लगाए गए पिलर भी टूट चुके हैं।
जी-20 शिखर सम्मेलन में 32 करोड़ रुपए की लागत से की गई सौंदर्यीकरण का हाल-बदहाल।
