जी-20 शिखर सम्मेलन में 32 करोड़ रुपए की लागत से की गई सौंदर्यीकरण का हाल-बदहाल।


Regardless of beautification made at the G20 summit at a cost of Rs 32 crore.

जी-20 शिखर सम्मेलन को अब तक 20 दिन भी नहीं हुए, लेकिन इसकी तैयारी को लेकर दिल्ली के सौंदर्यीकरण में जो करोंड़ों रुपए खर्च हुए थे उसका जनाजा उठना शुरू हो चुका है। पीडब्ल्यूडी की ओर से विकास मार्ग पर 32 करोड़ रुपए की लागत से की गई सौंदर्यीकरण का हाल-बदहाल हो चुका है। सरकारी शराब की दुकान, गोपाल बेकरी, उपहार गैलरी, शुभम इटिंग सेंटर, बेल्जिया सैलून समेत कई जगहों पर लगाए गए पिलर भी टूट चुके हैं। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen