अमेरिका में खालिस्तान को लेकर 28 जनवरी को रेफरेंडम।


Referendum on January 28 with Khalistan in America

अमेरिका में खालिस्तान के मुद्दे पर काम करने का काम अब सिर्फ सिख फॉर जस्टिस (एसजेएफ) ही नहीं कर रहा है, बल्कि कई नए संगठन भी तेजी से सक्रिय हो चुके हैं। वर्ल्ड सिख पार्लियामेंट खालिस्तान समर्थक संगठन ने न्यूयॉर्क में अपनी 5वीं आम सभा में अलग पंजाब की मांग का समर्थन किया है। सिख यूथ फॉर अमेरिका भी एक नया संगठन है जो खालिस्तान को समर्थन करता है और इसमें 200 से अधिक सदस्य हैं। एसजेएफ का भारत विरोधी अभियान अमेरिका में चरम पर पहुंच चुका है और उन्होंने कैलिफोर्निया के सेन फ्रांसिस्को में 28 जनवरी को खालिस्तान रेफरेंडम कराने का ऐलान किया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen