पुर्तगाल में सड़कों पर बही रेड वाइन की नदी


Red Wine river on roads in Portugal

पुर्तगाल के एक गांव में सोमवार को अजीब घटना घटी। यहां के एक रेड वाइन डिस्टिलरी प्लांट में लीक हो गया, जिसके कारण लगभग 22 लाख लीटर शराब गांव की सड़कों पर ऐसे बही जैसे कोई दरिया हो। कुछ देर में यह सिलसिला थम गया, क्योंकि टैंक खाली हो गया और तमाम रेड वाइन बहकर गांव की नदी के पानी में मिल गई।इस गांव में केवल दो हजार लोग रहते हैं। सरकार के अनुसार, इस घटना से किसी को नुकसान नहीं हुआ है और हालात अब नियंत्रित हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen