क्रिकेट में स्लो ओवर रेट के कारण पहली बार दिखाया गया रेड कार्ड, राइडर्स टीम को मिला रेड कार्ड।


Red card shown for the first time due to slow over rate in cricket, Riders team got red card.

क्रिकेट में स्लो ओवर रेट के कारण पहली बार रेड कार्ड दिखाया गया है। जिसका परिणाम राइडर्स टीम को भुगतना पड़ा। रविवार को कैरेबियन प्रीमियर टी--20 लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। जहा आखिरी तीन ओवर्स में राइडर्स की टीम ने स्लो बॉलिंग की थी, साथ ही टीम जरूरी ओवर रेट से पीछे चल रही थी। जिस वजह अंपायर ने उनको 19वें ओवर के बाद रेड कार्ड दिखाया और आखिरी ओवर में  राइडर्स के कप्तान पोलार्ड ने स्पिनर सुनील नरेन को मैदान से बाहर भेज दिया। जिसके बाद आखिरी ओवर में 10 खिलाड़ियों के साथ ही टीम को फील्डिंग करनी पड़ी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen