केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में स्पोर्ट्स कोटे से कांस्टेबल के 169 पदों पर भर्तिया निकाली गई है। यह आवेदन पक्रिया 16 जनवरी से 15 फरवरी 2024 तक जारी रहेगी और इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी यानि जिन्होंने जिमनास्टिक, आर्चरी, रेसलिंग फ्री स्टाइल, कराटे, डाइविंग, योगा, आइस हॉकी, ग्रीस रोमन, जूडो, वुशू, टेकवोंडो, वाटर स्पोर्ट्स कायक, आइसी स्केटिंग, रोविंग, शूटिंग, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, बॉडीबिल्डिंग, स्विमिंग, एथलेटिक्स खेलों में हिस्सा लिया है वह rect.crpf.gov.in पर जाकर अनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में निकली 169 पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन।
