DSEU के लिए भर्ती, आवेदन की तिथि 14 जुलाई।


Recruitment on 15 posts of DSEU, candidates apply before this date,

दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) ने हाल ही में 15 पदों पर नौकरी निकाली है जिनमे 1आईटी डिपार्टमेंट की, 1 साइकोलॉजिस्ट और काउंसलर की, 4 इंफ्रास्ट्राक्चर की, 1 एकेडमिक्स की, 1 एडमिशन सेल की और 7 वैकेंसी इंक्यूबेशन की शामिल है। 

योग्यता:  इन वैकेंसीयो में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 55% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। 

 आवेदन:  इच्छुक उम्मीदवार DESU की ऑफिशियल वेबसाइट  www.dseu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

अंतिम तिथि:  इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 14 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen