अप्रैल में हुआ जीएसटी का रिकार्ड तोड़ कलेक्शन।


Record break collection of GST in April.

1 जुलाई 2017 से लागू हुए वस्तु एवं सेवा कर ( जीएसटी ) का अप्रैल माह का धन संग्रह 1.87 लाख करोड़ रुपए रहा जो पिछले 6 वर्षों में सबसे अधिक है। सरकारी आंकड़ों से यह ज्ञात हुआ है कि इस राशि में सीजीएसटी 38,440 करोड़, एसजीएसटी 47,412 करोड़, आईजीएसटी 89,158 करोड़ व सेस 12.025 करोड़ है। इससे वित्त वर्ष 2023 - 2024 का आगज़ शानदार माना जा रहा है।  

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen