Realme ने लॉन्च किया 5G टेबलेट।


Realme launched 5G tablet.

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने भारत में Realme Pad X 5G लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट में 10.95-इंच का WUXGA+ डिस्प्ले और 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा, यह टैबलेट 4Gb, 64Gb तथा 6Gb, 128Gb वाले दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। एंड्राइड 12 पर बेस्ड यह टैबलेट 8,340mAh की बैटरी के साथ आता है, इसके साथ 33 वाट का फास्ट चार्जर किया गया है। बात करें टैबलेट की प्राइस के बारे में तो इसका 4Gb वाला वेरिएंट 23999 तथा 6Gb वाला वेरिएंट 25999 की प्राइस रेंज में उपलब्ध कराया गया है। इस टैबलेट की पहली सेल 1 अगस्त से शुरू होने वाली है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen