मंगलवार को आरबीजेड ज्वैलर्स ने अपना आईपीओ लॉन्च किया है, जिसका इश्यू प्राइस 95-100 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ के तहत कंपनी ने एक करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए है। साथ ही खुदरा ज्वेलरी कंपनी और अहमदाबाद स्थित बी2बी इस इश्यू के माध्यम से 100 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद कर रही है। बता दे की आईपीओ लॉन्च से पहले कंपनी ने बीओएफए सिक्योरिटीज यूरोप एसए, नेगेन अनडिस्कवर्ड और पीजीआईएम इंडिया इक्विटी ग्रोथ अपॉर्चुनिटीज फंड से 100 रुपए प्रति शेयर की दर से 21 लाख शेयर आवंटित किए थे।
आरबीजेड ज्वैलर्स के आईपीओ में दांव लगाने का सुनहेरा मौका, इश्यू प्राइस 100 रुपए प्रति शेयर तय।
गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
Add DM to Home Screen