आरबीजेड ज्वैलर्स के आईपीओ में दांव लगाने का सुनहेरा मौका, इश्यू प्राइस 100 रुपए प्रति शेयर तय।


RBZ jewelers have a golden opportunity to bet in IPO, issue price fixed at Rs 100 per share.

मंगलवार को आरबीजेड ज्वैलर्स ने अपना आईपीओ लॉन्च किया है, जिसका इश्यू प्राइस 95-100 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ के तहत कंपनी ने एक करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए है। साथ ही खुदरा ज्वेलरी कंपनी और अहमदाबाद स्थित बी2बी इस इश्यू के माध्यम से 100 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद कर रही है। बता दे की आईपीओ लॉन्च से पहले कंपनी ने बीओएफए सिक्योरिटीज यूरोप एसए, नेगेन अनडिस्कवर्ड और पीजीआईएम इंडिया इक्विटी ग्रोथ अपॉर्चुनिटीज फंड से 100 रुपए प्रति शेयर की दर से 21 लाख शेयर आवंटित किए थे। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen