आरबीआई ऑफिस को बॉम्ब से उड़ाने की धमकी


RBI office threatened to blow up from bomb

मंगलवार को RBI ऑफिस को धमकी भरा एक ईमेल पहुंचा। इसमें मेल करने वाला व्यक्ति खुद को खिलाफत इंडिया ग्रुप का सदस्य बताते हुए दावा किया है कि उन्होंने 11 स्थानों, जिसमें RBI ऑफिस, HDFC बैंक, और ICICI बैंक भी शामिल हैं, पर बम रखे हैं और वे दोपहर 1:30 बजे फटेंगे। इसमे उसने RBI गवर्नर शक्तिकांत दास और कैबिनेट मंत्री निर्मला सीतारमन के इस्तीफे की मांग भी की है। इस भयावह ईमेल ने HDFC और ICICI बैंक को भी धमकाया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen