रत्नवीर प्रिसिजन का IPO ओपन हुआ, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,700


Ratnavir Prisons IPO opened, minimum investment ₹ 14,700

रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड का आईपीओ आज ओपन हो गया है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए ₹165.03 करोड़ जुटाना चाहती है। रिटेल निवेशक इसके लिए 4 सितंबर से 6 सितंबर तक अप्लाय कर सकते हैं। 14 सितंबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹93-₹98 तय किया है।इसके एक लॉट में 150 शेयर हैं। यदि आईपीओ के अपर प्राइज बैंड ₹98 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,700 इन्वेस्ट करने होंगे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen