पिछले हफ्ते शेयर बाजार में कामकाज में बहुत उतार-चढ़ाव देखा गया, लेकिन इस दौरान रतन इंडिया इंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों को 20 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया। पिछले 5 दिनों में इसके शेयर 63 रुपए से 78.40 रुपए के बीच की कीमत पर पहुंच गए । शुक्रवार को भी शेयर बाजार में कामकाज में रतन इंडिया इंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में 2.61 फीसदी की तेजी देखी गई और ये ₹2 के मजबूती पर 78.70 रुपए के स्तर पर पहुंच गए। करीब 10 920 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली रतन इंडिया एंटरप्राइजेज़ लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 81.5 रुपए जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 32.35 रुपए है।
रतन इंडिया एंटरप्राइजेज के शेयर ने दिया 20% मल्टीबैगर रिटर्न
