शेयर बाजार में गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरे दौर में रशिल डेकोर लिमिटेड के शेयरों में दोपहर को 12% की अच्छी तेजी दर्ज की गई और उनकी कीमत 392.40 रुपये पर पहुंच गई थी। इन शेयरों ने पिछले 1 महीने में निवेशकों को 16 फीसदी का रिटर्न दिया है। रशिल डेकोर लिमिटेड के 52 हफ्ते का उच्च स्तर 429 रुपये है और निचला स्तर 204 रुपये है। इसके अलावा, रशिल डेकोर ने यह जानकारी दी है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका रेवेन्यू तिमाही आधार पर छह फीसदी बढ़कर 204.60 करोड़ रुपये पर रहा है, जबकि एबिडटा तिमाही आधार पर 5 फीसदी गिरकर 29.45 करोड़ रुपये पर रहा है।
रशिल डेकोर के शेयर ने की 1 दिन में 12% कमाई
