होटल में दही उद्योग क्षेत्र की कार्यस्थली में काम करने वाली युवती पर दुष्कर्म: चार लोग गिरफ्तार


Rape on a woman working in the workplace of Dahi industry area in hotel: Four laborers arrested

एक होटल में दही उद्योग क्षेत्र में स्थित स्लॉटर हाउस में काम करने वाली 20 वर्षीय हरदोई की युवती से चार मजदूरों ने दुष्कर्म किया। युवती ने घटना को पुलिस को रिपोर्ट किया और आरोपित गच्छा भी दिया। युवती ने बताया कि वह कई सालों से स्लॉटर हाउस में काम कर रही थी। एक पीलीभीत जिले का युवक उसे दोस्ती का प्रस्ताव देकर उसकी शादी के लिए भी प्रस्ताव रखा था। 14 दिन पहले वह उसे होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई करेगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen