राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाले इस शेयर में भारी कमज़ोरी


Rakesh Jhunjhunwala invests heavy weakness in this stock

शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से कमजोरी है, जिसके कारण बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में काफी कमजोरी दर्ज की जा रही है। दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला की एक निवेशकंपनी, एग्रोटेक फूड्स, के शेयरों में पिछले 5 दिनों में तीन फ़ीसदी की कमजोरी दर्ज की गई है, और इसके शेयर 863 रुपए से ₹25 गिरकर 838 रुपए के लेवल पर पहुंच चुके हैं। एग्रोटेक फूड्स लिमिटेड एक 2040 करोड़ रुपए की मार्केट कैप वाली कंपनी है, जिसके शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 970 रुपए है, जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 745 रुपए है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen