राजरतन ग्लोबल वायर के शेयर ने 10,000 के निवेश को 9 लाख का बना दिया


Rajratan Global Wires share made 10,000 investment of 9 lakhs

 राजरतन ग्लोबल वायर ने एक स्मॉलकैप स्टॉक होकर भी  निवेशकों को पिछले 10 साल में भारी रिटर्नस दिये हैं। इस शेयर के भाव में पिछले 10 साल में 9,000% से ज्यादा उछाल आया है आज से करीब एक दशक पहले महज 10,000 रुपये का निवेश करने वाले इंवेस्टर के इस समय लगभग 9 लाख रुपये हो गए हैं। पिछले तीन साल में भी इस स्टॉक ने 1500% रिटर्न्स दिए हैं। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 3,783 करोड़ रुपये है। एक्सपर्ट का कहना है कि आनेवाले समय में इस शेयर में और उछाल देखने को मिल सकता है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen