राजनंदनी मेटल लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को 1.5% की तेजी दर्ज की गई। इसके मार्केट कैप का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 32 रुपये और निचला स्तर 8 रुपए है। पिछले 1 महीने में राजनंदनी मेटल के शेयरों ने निवेशकों को 16% का रिटर्न दिया है और पिछले 3 साल में निवेशकों को 1000% का रिटर्न दिया है। कंपनी ने हाल ही में 60 करोड़ रुपए से अधिक के नए आर्डर प्राप्त किए हैं जिसके बाद शेयर में और भी उछाल संभव है।
300% का रिटर्न देने वाली राजनंदिनी मेटल्स को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर्स में उछाल संभव
