राजस्थान की राजधानी जयपुर की मानसरोवर थाना के पुलिस ने एक महिला और युवतियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनमें से एक युवक काफी पहले से ही इस तरह की घटनाओं के आरोपी रह चुका हैं। खबर के अनुसार इन आरोपियों ने एक परिवार की कार को रोककर छेड़छाड़ कर मारपीट शुरू कर दी। पुलिस जांच में यह सामने आया कि मुख्य आरोपी एक राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधीनस्थ एक अधिकारी हैं। जिसने खुद को छात्र नेता बताकर पीड़ित परिवार को धमकाया था। हालाकि इस मामले का एक आरोपी अभी भी फरार है और पुलिस उसे ढूंढ़ने की कोशिश कर रही है।
युवतियों के साथ छेड़छाड़ करते दौरान राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हुए गिरफ्तार।
