औरंगजेब की छवि वाला राज ठाकरे का जन्मदिन केक।


Raj Thackerays birthday cake with Aurangzebs image.

अब भी महाराष्ट्र में औरंगजेब के विषय पर विवाद जारी है। इसी राजनीतिक विवादों के बीच में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने उनके जन्मदिन केक पर औरंगजेब और लाउडस्पीकर की छवि छाप कर अपना जन्मदिन मनाया। साथ ही प्रसिद्ध तुलजा भवानी मंदिर में चढ़ावे की गिनती भी जारी है। जहा 1280 किलो चांदी, 354 हीरे और 207 किलो सोना चढ़ावे में शामिल हैं। मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार यह गिनती प्रतिवर्ष होती है। जहा 35 अधिकारियों की टीम काम करती हैं और यहां लाखों लोग दर्शन करने आते हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen