रेलवे में शुरू हुई 'डेस्टिनेशन अलर्ट अलार्म' सुविधा, रात में सफर करने पर मिलेगा फायदा


Railways started Destination Alert Alarm facility, passengers traveling at night benefit,

अक्सर ऐसा देखा गया है कि रात में सफर कर रहे यात्रियों की सफर के दौरान आंख लगने के कारण उनका स्टेशन छूट जाता है। इसी को मद्देनजर रखते हुए भारतीय रेलवे ने रात को ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म की सुविधा शुरू की है, इस सुविधा के शुरू होने के बाद आप ट्रेन में चैन से सो सकेंगे। इस सुविधा के तहत आपको स्टेशन से 20 मिनट पहले उठा दिया जाएगा।  यह सुविधा रात 11:00 बजे से लेकर सुबह 7:00 बजे तक मिलेगी। 'डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म' शुरू करने के लिए आपको केवल IRCTC की हेल्पलाइन 139 पर कॉल करना होगा। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen