आईआरसीटीसी ने सावन के महीने को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। खबर के अनुसार इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन बिहार के भागलपुर जिले में सावन मास में केवल शाकाहारी भोजन प्रदान करेगा। इस माह में भागलपुर के रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों पर मांसाहारी भोजन की सेवा नहीं मिलेगी। साथ ही प्याज और लहसुन के बिना भोजन प्रदान किया जाएगा। बता दें कि सावन को हिंदू संवत्सर के पांचवां सबसे पवित्र मास माना जाता है। इस महीने में हर सोमवार को अत्यंत शुभ माना जाता है और शिव जी की पूजा की जाती है। कांवड़ यात्रा भी इस मास का एक महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम है जिसे बड़ी आस्था से मान्यता दी जाती है। जहा कांवड़ियों को मिट्टी के पात्रों में गंगाजल और अन्य पवित्र नदियों का पानी लेकर अनेक मंदिरों के दर्शन करने का अवसर मिलता है।