बाज़ार खुलते ही 18% ऊपर उछाल गया रेलवे का यह शेयर


Railway share rose 18% as soon as the market opened

शेयर बाज़ार में भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड के शेयरों में आज 18.06% की तेजी आई। यह स्टॉक बीएसई पर अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर 66.50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है। इसके वॉल्यूम में भी 2.74 गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई। इस तेज़ी के चलते कंपनी का मार्केट कैप 85,781.67 करोड़ रुपये पहुंच गया।IRFC के शेयर करीब तीन साल पहले मार्केट में लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों को यह 26 रुपये के भाव पर जारी हुआ था। अब तक यह इश्यू प्राइस से करीब 169 फीसदी मजबूत हो चुका है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen