रक्षा मंत्रालय से रेलवे की कंपनी को ₹170 करोड़ का मिला ऑर्डर, शेयर में आई तेजी।


Railway company got an order of ₹ 170 crore from the Ministry of Defense, the stock gains up.

डिफेंस मिनिस्ट्री से रेलवे सेक्टर से जुड़ी कंपनी- टीटागढ़ रेल को 250 विशेष वैगनों के निर्माण और आपूर्ति का ऑर्डर मिला है और इस ऑर्डर का मूल्य 170 करोड़ रुपए है। इस खबर के सामने आने बाद, शुक्रवार को टीटागढ़ रेल के शेयर 0.76% बढ़कर ₹956.50 पर बंद हुए। तो वही, पिछले छह महीनों में शेयरों में 44.13% और पिछले वर्ष शेयरों में 104.04% की वृद्धि दर्ज की गई थी। साथ ही, चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 91.3 प्रतिशत से बढ़कर 75.03 करोड़ रुपए रहा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen