राहुल गांधी के मोदी उपनाम को लेकेर कहे गए विवादित बयान के लिए गुजरात भाजपा के नेता पूर्णेश मोदी ने उन पर मानहानि का मामला दर्ज किया था, जिस के तहत उन्हे 2 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके खिलाफ उन्होंने सूरत अदालत में सजा को रोकने की याचिका लगाई थी, लेकिन अदालत ने उनकी याचिका को खारिज करते हुए उन्हे एक बड़ा झटका दे दिया। ज्ञात हो, इसी वजह से राहुल की लोकसभा सदस्यता भी चली गई थी।
राहुल की याचिका खारिज।
