।। बिग ब्रेकिंग,
राहुल गांधी को अब अपना तुगलग रोड पे स्थित सरकारी बंगले को खाली करना होगा , क्योंकि लोकसभा की आवास समिति ने जारी किया नोटिस, 22 अप्रैल तक दिया गया समय, अगर राहुल और थोड़े समय की मांग करते हैं तो उस पर समिति करेंगी विचार, वैसे राहुल कोट जाके अपने दोषी सिद्ध रोड लगवाने में सफल होते हैं तो स्थिति बदल सकती है, राहुल 12 तुगलक मकान में 2005 से रह रहे हैं