कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज से मणिपुर के थौबल से आरंभ हो रही है। राहुल ने कांग्रेस नेताओं के साथ इंफाल की ओर रवाना होने का निर्णय लिया है। दिल्ली में कोहरे के कारण उनकी फ्लाइट में कुछ देर की देरी हुई है। इस यात्रा की शुरुआत पहले इंफाल से होने वाली थी, लेकिन बाद में पार्टी ने जगह बदलकर 34 किलोमीटर दूर थौबल कर दी गई है। कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी इंफाल पहुंचेंगे और सबसे पहले खोंगजोम युद्ध स्मारक की दरवाजे बंद करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे यात्रा को हरी झंडी के साथ शुभारंभ करेंगे।
यात्रा के लिए राहुल मणिपुर रवाना, कोहरे के चलते फ्लाइट लेट।
