इंफोसिस के नए ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बने राफेल नडाल।


Rafael Nadal becomes Rafael Nadal of Infosyss new global brand ambassador

भारत की दिग्गज IT कंपनी इंफोसिस ने गुरुवार को टेनिस के स्टार प्लेयर राफेल नडाल को अपना नया ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया। इस बात का ऐलान करते हुए कंपनी ने कहा कि नडाल उसके ब्रांड के साथ 'इंफोसिस डिजिटल इनोवेशन' के लिए तीन साल तक एंबेसडर के तौर पर इंफोसिस के साथ जुड़े रहेंगे।इंफोसिस ने एक बयान में कहा कि वह और नडाल की कोचिंग टीम एक साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित मैच एनालिसिस टूल बना रही हैं। यह टूल नडाल की टीम को उनके मुकाबलों के दौरान एक्चुअल टाइम पर ही डेटा के एनालिसिस की सुविधा देगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen