जहां एक तरफ दूसरे अभिनेताओं के बच्चे कभी किसी ड्रग केस में और कभी ड्रिंक एंड ड्राइव जैसे केसों में फसे नजर आते है, वहीं दूसरी तरफ आर माधवन के बेटे ने अपने पिता के नाम के साथ देश का नाम भी गर्व से ऊंचा कर दिया है l इधर आर माधवन को अपनी फिल्म 'रॉकेट्री : दा नंबी इफेक्ट 'के लिए वाहवाही मिल रही है और उधर उनके बेटे वेदांत माधवन ने 48वीं जूनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप में राष्ट्रीय जूनियर रिकॉर्ड तोड़ा दिया है l अपने बेटे के इस उपलब्धि को उन्होंने ट्विटर के जरिए साझा करते हुए लिखा है "नेवर से नेवर.....नेशनल जूनियर रिकॉर्ड फॉर 1500 मीटर फ्रीस्टाइल ब्रोकन"। आपको बता दें कि इसके पहले भी अप्रैल में वेदांत ने कोपेनहेगन में डेनिश ओपन में पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक जीता था l