संयुक्त राज्य अमेरिका की आर बॉनी गैब्रिएल ने मिस यूनिवर्स 2022 का खिताब जीत लिया है। आर बॉनी गैब्रिएल ने 71वीं मिस यूनिवर्स का टाइटल जीता है। रविवार को 71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट के फिनाले का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना में किया गया। इसमें 84 देशों की खूबसूरत महिलाओं ने भाग लिया था। इस मौके पर मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू स्टेज पर पहुंची और आर बॉनी को ताज पहनाया।
आर बॉनी गैब्रिएल बनी 71वीं मिस यूनिवर्स।
