मोदी बुधवार को 20वें आसियान-इंडिया सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया सम्मेलन (EAS) में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया जाएंगे। प्रधानमंत्री के इस दौरे से जुड़ा एक इन्विटेशन कार्ड BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें 'प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत' लिखा गया है। यह कार्ड कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी साझा किया और लिखा, 'देखो मोदी सरकार कितनी कंफ्यूज है। इवेंट का नाम 20वां आसियान-इंडिया सम्मेलन है, जिसमें हिस्सा लेंगे भारत के प्रधानमंत्री। यह सब ड्रामा इसलिए हो रहा है क्योंकि विपक्ष एकजुट हो गया है।'
इंडोनेशिया दौरे के आमंत्रण पत्र पर लिखा "प्राइम मिनिस्टर ऑफ़ भारत"
                        
                        
                        
                        
 गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
 हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
 पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
 स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
 दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
 आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
 थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
 चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
    Add DM to Home Screen