"मेरे पिता ने बम गिराए थे लेकिन आपके तथ्य गलत": सचिन पायलट


"My father dropped bombs but your facts wrong": Sachin Pilot

 अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट पर आरोप लगाया है कि राजेश पायलट जब वायुसेना में थे तो उस दौरान उन्होंने मिजोरम पर बम गिराए थे। इस बात पर सचिन पायलट ने पिता के बचाव में सबूत पेश करते हुए कहा "भारतीय वायुसेना के पायलट के रूप में मेरे दिवंगत पिता ने बम गिराए थे लेकिन वह 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान पर बम गिराया था, न कि 5 मार्च 1966 को मिजोरम पर जैसा कि आप दावा कर रहे हैं। उन्हें 29 अक्टूबर 1966 को भारतीय वायुसेना में नियुक्त किया गया था!"

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen