Axis Bank ने भारत में Citibank के खुदरा कारोबार का अधिग्रहण किया।


"Axis Bank acquired Citibanks retail business in India, changes for customers"

1 मार्च से भारत में सिटी बैंक के रिटेल कारोबार को एक्सिस बैंक में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इससे सिटी बैंक के कंज्यूमर बिजनेस को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। सिटी बैंक के रिटेल बिजनेस में क्रेडिट कार्ड, गृह और व्यक्तिगत ऋण, खुदरा बैंकिंग और बीमा वितरण शामिल हैं। सिटीग्रुप ने पिछले साल मार्च में इस फैसले की घोषणा की थी कि वह भारत सहित 13 देशों के खुदरा बैंकिंग ऑपरेशन से बाहर निकल जाएगा। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen