रिलायंस रिटेल वेंचर्स में इन्वेस्ट करेगी कतर इन्वेस्टमेंट ऑथारिटी, मिलेगा लगभग 1% शेयर


Qatar Investment Authority will invest in Reliance Retail Ventures, will get about 1% shares

कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (QIA) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स में 8,278 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस निवेश के तहत QIA को रिलायंस रिटेल वेंचर्स में 0.99% की हिस्सेदारी मिलेगी। RIL ने बुधवार, 23 अगस्त को इसकी जानकारी दी।

रिलायंस रिटेल वेंचर्स की डॉयरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा, 'हमें रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में एक निवेशक के रूप में QIA का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।QIA का यह निवेश भारतीय अर्थव्यवस्था और रिलायंस के रिटेल बिजनेस मॉडल, स्ट्रेटजी और एग्जीक्यूशन कैपेबिलिटी के प्रति पॉजिटिव अप्रोच का सपोटर है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen