कतर एयरवेज के सीईओ ने अपना पद छोड़ा।


Qatar Airways CEO left his post

कतर एयरवेज सीईओ अकबर अल बेकर ने सोमवार को अपना पद छोड़ने का ऐलान किया है। वे पिछले 27 साल से एयरवेज के साथ जुड़े थे। कतर की सरकार ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कतर एयरवेज ग्रुप के सीईओ अकबर अल बेकर 5 नवंबर 2023 से अपना पद छोड़ देंगे। एयरलाइन ने इंजिनियर बद्र मोहम्मद अल-मीर को कंपनी का नया सीईओ नियुक्त किया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen