पिरामिड टेक्नोप्लास्ट आज हुआ लिस्ट, पहले दिन ही मिली शानदार प्रतिक्रिया।


Pyramid Technoplast list today, a great response received on the first day

पॉलिमर बेस्ड मोल्डेड प्रोडक्ट्स निर्माता कंपनी पिरामिड टेक्नोप्लास्ट ने शेयर बाजार में प्रवेश किया। इसकी शेयर की शुरुआती मूल्य रुपये में 166 के आयोजित मूल्य के मुकाबले NSE पर 187 रुपये पर 12.65% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई, जबकि BSE पर 185 रुपये पर 11.45% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई। हालांकि, आज NSE पर 177.65 रुपये पर 7.02% तेजी के साथ बंद हुई और BSE पर 175.75 रुपये पर 5.87% उछाल के साथ बंद हुई।कंपनी ने अपने IPO का मूल्य बैंड 151-166 रुपए प्रति शेयर रखा था। पिरामिड टेक्नोप्लास्ट के IPO को बहुत शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen