सिनेमाघरों में भीड़ आने से आया पीवीआर का स्टॉक में उछाल


PVR boom in stock due to crowds in theaters

हिंदी सिनेमा ने इस तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया और आने वाले कई बड़ी रिलीज बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद है. गदर-2 ने तो कमाई के मामले में गदर मचा दिया और इसने 410 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जेलर, रॉकी रानी, ओएमजी,ओपनहाइमर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसका सीधा असर PVR के शेयरों पर दिख रहा है. गुरुवार को यह शेयर 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 1740 रुपए के स्तर पर है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 1975 रुपए और लो 1336 रुपए है. एक महीने में करीब 17 फीसदी और तीन महीने में इस स्टॉक में करीब 27 फीसदी का उछाल आया है.

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen