पुष्प कमल दहल सरकार को झटका।


Pushp Kamal Dahal is supporting the government and the rest of the party.

पुष्प कमल दहल सरकार से रवि लमिछाने की नेतृत्व वाली राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने समर्थन वापस ले लिया है। इस बात से प्रधानमंत्री दहल को एक बड़ा झटका लगा है। रवि लमिछाने के अनुसार जनादेश और जनता की अपेक्षाओं का हमे सम्मान करना चाहिए। अपनी पार्टी के संगठन को मजबूत करने और मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए हमे उप चुनाव में जनादेश मिला है। रचनात्मक विपक्ष की भूमिका कैसे निभाई जाती है यह जनता को आरएसपी दिखाएगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen