पंजाब : किसानों के प्रदर्शन का आज तीसरा दिन, रेल रोको आंदोलन के कारण 203 ट्रेनें होंगी प्रभावित।


Punjab: Third day of farmers performance today, 203 trains will be affected due to rail stop movement.

मुआवजा, MSP और कर्ज माफी को लेकर पंजाब में किसानों के प्रदर्शन का आज तीसरा दिन है। आज भी किसान पंजाब के सभी रेलवे लाइनों पर बैठे हुए है और हरियाणा में भी वह लोग अपना प्रदर्शन शुरू कर रहे हैं। तो वही अम्बाला में विभिन्न राज्यों से 19 किसान संगठन 20 जगहों पर प्रदर्शन कर ट्रेनों को रोकने वाले है, जिस वजह से सभी रूट्स पूरी तरह से ठप हो चुकी है और 203 ट्रेनें भी इस प्रदर्शन से प्रभावित हुई हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen