आतंकी वलीउल्लाह को सजा का ऐलान -वाराणसी सीरियल ब्लास्ट केस में सात मार्च 2006 को वाराणसी के संकट मोचन मंदिर और कैंट रेलवे स्टेशन पर सीरियल ब्लास्ट हुए थे। जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी और 35 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। दशाश्वमेध घाट पर भी विस्फोटक मिले थे। पुलिस ने 5 अप्रैल 2006 को इस मामले मे वली उल्लाह को लखनऊ के गोसाईंगंज इलाके से गिरफ्तार किया था वलीउल्लाह उर्फ टुंडा इस समय डासना जेल में बंद है। वलीउल्लाह के खिलाफ 6 मुकदमे चल रहे थे जिनमें से 4 में उसे दोषी करार दिया गया है। आज गाजियाबाद जिला एवं सत्र अदालत आतंकी वलीउल्लाह की सजा का ऐलान करेगी।