गुरुवार को रिहा हुए आनंद मोहन के मामले में बिहार में एक सी वोटर का सर्वे हुआ, जिसमे जनता से पूछा गया की क्या आनंद मोहन को रिहा कर नीतीश कुमार ने कोई गलती कर दी। तो 1,489 लोगों मे से 30 प्रतिशत लोगों ने हाँ में, 42 प्रतिशत लोगों ने ना में व 28 प्रतिशत लोगों ने पता नही में उत्तर दिया। ज्ञात हो, आनंद मोहन की रिहाई के बाद से नीतीश सरकार व लालू यादव पर गंभीर आरोप लग रहे है।
आनंद मोहन की रिहाई पर पूछी गई जनता की राय।
