पीटीसी इंडिया ने दिया 7 महीने में 160% रिटर्न।


PTC India gave 160% returns in 7 months

शेयर बाजार की तेजी के दौर में, पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयरों में 10% की तेजी दर्ज की गई और इसकी मार्केट कैप 11,320 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। यह शेयर 52 हफ्ते के उच्च स्तर को छू चुके हैं, जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 2950 रुपए है। इस दौरान, निवेशकों को 9 जून 2023 को 3070 रुपए के लेवल से 160% का बंपर रिटर्न मिला। पिछले साल नवंबर में, पीटीसी इंडस्ट्रीज ने इंजन के कास्टिंग पार्ट्स के लिए फ्रांस की कंपनी के साथ समझौते की घोषणा की थी। शेयर कंपनी के सीएमडी सचिन अग्रवाल ने हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति इम्युनल मैक्रोन से मुलाकात की थी, जिसमें पीटीसी इंडस्ट्रीज के सीएमडी सचिन अग्रवाल भी शामिल थे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen