माइनस 20 डिग्री पारे में रूस में विरोध प्रदर्शन


Protests in Russia in minus 20 degree mercury

रूसी क्षेत्र बश्कोर्तोस्तान में ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट अल्सिनोव को जेल में भेजे जाने के बाद, उनके समर्थकों ने तीन दिनों तक विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने शुक्रवार को 7 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया। BBC ने लोकल मीडिया के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि कोर्ट के बाहर प्रदर्शनकारियों ने माइनस 20 डिग्री सेलसियस तापमान में प्रदर्शन किया और स्नोबॉल फेंके। अल्सिनोव को नफरत फैलाने के आरोप में 4 साल की जेल की सजा सुनाई गई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen