Krishca Strapping Solutions की लिस्टिंग मई में 118.80 रुपए प्रति शेयर के भाव पर हुई थी, इसमें निवेषकों को पहले दिन ही करीब डबल मुनाफा हुआ था। लिस्टिंग के बाद भी इस स्टॉक में शानदार तेजी देखने को मिल रही है, जिससे करीब 120% प्रीमियम भाव पर लिस्ट होने के बाद ये स्टॉक 299 रुपए प्रति शेयर के ऊपरी स्तर पर पहुंचा है। इश्यू का लॉट साइज 2,000 शेयरों का था। इसका मतलब है कि अपर प्राइस बैंड पर एक लॉट की कीमत (₹54 x 2000) 1.08 लाख रुपए थी। इस IPO ने निवेशकों को 1.08 लाख रुपए को 4.57 लाख रुपए तक बनाया है जोकि लगभग 325% है।
इस आईपीओ में लिस्टिंग के बाद से ही मुनाफा, अब तक दिया 325% रिटर्न
