टमाटर और मसालों के दाम तेजी से बढ़े, आम की बिक्री में उछाल


Price of tomatoes and spices increased rapidly, mango sales surge

मैनपुरी में आम की बंपर फसल के कारण आम के दाम सस्ते हुए हैं, किंतु टमाटर और मसालों के दाम में तेजी से वृद्धि हो रही है। आम व टमाटर के भाव में बड़ा अंतर आ गया है। बेहतर आम 50 रुपये किलो व टमाटर 200 रुपये किलो से बेचे जा रहे हैं। मसालों की कीमतें भी उच्च हो गई हैं, जैसे हल्दी और लाल मिर्च। सब्जियों के दामों को लेकर महिलाएं परेशान हैं और सरकार से समस्या के समाधान की अपेक्षा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen