श्रावणी मेले को लेकर बाबा महेंद्रनाथ धाम पर तैयारी शुरू । लगाए जा रहे ड्रॉप गेट और हो रही घेराबंदी।


Preparations started at Baba Mahendranath Dham regarding Shravani fair. Drop gate being installed and siege being installed.

सिसवन सिवान:- सिसवन प्रखण्ड स्थित बाबा महेंद्रनाथ धाम पर श्रावणी मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जगह जगह ड्रॉपगेट बनाए जा रहे है तथा घेराबंदी की जा रही है।जगह जगह सी सी टीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। विगत वर्ष हुई घटना को ध्यान में रखते हुवे प्रशासन तथा मंदिर प्रबंधन समिति काफी सतर्क एवं मुस्तैद दिख रही है। श्रद्धालुओं तथा पुलिस बल के ठहरने, पेयजल, शौचालय,प्राथमिक उपचार केंद्रों आदि की व्यवस्था प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा की जा रही है। बाबा महेंद्रनाथ धाम स्थित कमलदल सरोवर श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र है जो लगभग 25 एकड़ से ज्यादा भू भाग में फैला हवा है। इसी सरोवर से जल भरवकर श्रद्धालु भगवान शिव को चढ़ाते है। प्रत्येक वर्ष सावन माह में यहां सिवान,छपरा,गोपालगंज सहित उत्तर प्रदेश के बलिया, देवरिया तथा कुशीनगर जिले के श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती है। तथा भक्तिमय माहौल में हर हर महादेव के नारों से पूरा क्षेत्र गुजायमान रहता है।

 सनातन संस्कृति में श्रावण मास का विशेष महत्व माना जाता है। इस माह में कावड़ यात्रा का भी बहुत महत्व माना गया है। सावन मास भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार विक्रम संवत 2080 में सबसे ज्यादा मास (13मास) होने वाला है जिसमे सावन मास दो माह का लगा है। जो 4 जुलाई 2023से प्रारंभ होकर 31अगस्त 2023 तक रहेगा। इस दौरान लगभग 59 दिनों तक सभी शिवालयों में हर हर महादेव के नारे गुजेंगे।सावन मास में भक्तिमय माहौल में भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना होती है। सावन मास में जलाभिषेक,दुग्धाभिषेक, के साथ साथ कावड़ यात्रा तथा सोमवार के दिन व्रत रखने से भी भगवान शिव प्रसन्न होते है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen