इंग्लैंड के क्रेवन कॉटेज स्टेडियम में चल रही प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में 03 अक्टूबर 2023 को चेल्सिया और फुलहैम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिस दौरान चेल्सिया ने फुलहैम को 2-0 से हरा कर जीत हासिल की है। इस मैच में चेल्सिया के दो खिलाड़ियों ने 18वें और 19वें मिनट में लगातार दो गोल दागे थे। तो वही इस प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में फुलहैम टीम ने अब तक कुल 6 मैच खेली है, जिसमे से 2 मैच में उन लोगों ने जीत हासिल की है।
प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट : चेल्सिया ने फुलहैम को 2-0 से हराया।
