विश्व चैंपियन बनने से चूके प्रज्ञानंदा, फाइनल में कार्लसन के खिलाफ़ मिली हार


Pragyanande missed from becoming world champion, defeat against Carlson in final

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंदा को नॉर्वे के दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के खिलाफ फाइनल के दूसरे टाई ब्रेकर में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत के प्रज्ञानंदा इतिहास रचने से चूक गए। पहले टाई ब्रेकर तक प्रज्ञानंदा ने कार्लसन को कड़ी टक्कर दी लेकिन दूसरे टाई ब्रेकर में कार्लसन ने अपने खेल के अंदाज को बदला और जिसका तोड़ प्रज्ञानंदा नहीं निकाल पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।फाइनल मुकाबले में हार के बाद आर प्रज्ञानंदा को रनरअप के तौर पर 80 हजार यूएस डॉलर जो भारतीय रुपयों के हिसाब से 66 लाख रुपए होती है धनराशि मिली है.

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen