Portronics ने कान की सफाई काम को आसान बना दिया है। Portronics ने Portronics XLife लॉन्च किया है। जिसके 360° फुल एचडी कैमरा की मदद से फोन में लाइव देख कर कान के अंदर की सफाई कर सकते हैं। Portronics XLife में 6-LED स्पॉटलाइट, Wi-Fi 2.4GHz कनेक्टिविटी और XLife एप जैसी फिचर्स मिलेंगे। 13 ग्राम वाले Portronics XLife Otoscope को 12 महीने की वारंटी के साथ 1,299 रूपए से अमेजन, प्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
Portronics ने लॉन्च किया कान साफ करने वाला डिवाइस।
